- केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (Central Advisory Board of Education: CABE) ने अपनी 65वीं बैठक में वर्ष 1987 में आरंभ ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड की तर्ज पर ‘ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड’ (Operation Digital Board : ODB) की दिशा में कदम बढ़ाने हेतु 15 जनवरी, 2018 को एक प्रस्ताव पारित किया।
- इस बोर्ड का मुख्य उद्देश्य देश के सभी विद्यालयों में बेहतर डिजिटल शिक्षा प्रदान करता है। यह शिक्षा व शिक्षण को नया स्वरूप व अवसर प्रदान करेगा।
क्या है केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (CABE)?
- भारत सरकार को शिक्षा पर सलाह देने वाला यह प्राचीनतम बोर्ड है जिसकी पहली बार स्थापना 1920 में हुयी थी। वर्ष 1923 में से भंग कर दिया गया, पुनः 1935 इसका पुनरूद्धार हुआ और तब से यह अस्तित्व में है।
- केंद्र एवं राज्य सरकारों को शिक्षा के बारे में सलाह देने वाला यह सर्वोच्च सलाहकारी बोर्ड है।
क्या है ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड?
- ऑपरेशन ब्लॅकबोर्ड योजना की शुरुआत केंद्रीय प्रायोजित योजना के रूप में 1987 में हुयी थी।
- इस योजना का उद्देश्य प्राथमिक कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की सुविधा के लिए को आवश्यक संस्थागत उपकरण व सामग्रियां प्रदान करना है।
- इस योजना के तहत उन स्कूलों में अतिरिक्त शिक्षक के लिए वेतन का प्रावधान है जहां लगातार दो वर्षों तक 100 से अधिक नामांकन हो। नौवीं योजना में इसे सभी प्राथमिक विद्यालयों में लागू कर दिया गया।