आईएनएस डेगा में एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर शामिल

वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह की उपस्थिति में ‘322 डेगा फ्लाइट’ का इंडक्शन समारोह दिनांक 07 जून 2021 को विशाखापत्तनम नौसेना वायु स्टेशन, आईएनएस डेगा (INS Dega) में आयोजित किया गया जिसमें तीन स्वदेश निर्मित उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) एमके III (Advanced Light Helicopters (ALH) MK III helicopters) शामिल किए गए।

  • इन समुद्र टोही और तटीय सुरक्षा (एमआरसीएस) हेलीकॉप्टरों को शामिल करने के साथ ही पूर्वी नौसेना कमान को देश के समुद्री हितों की राह में बल की क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा बढ़ावा मिला।
  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित ये हेलीकॉप्टर उड़ान भरने वाली अत्याधुनिक मशीनें हैं और “आत्मनिर्भर भारत” की खोज की दिशा में एक बड़ा कदम हैं।
  • एएलएच एमके III हेलीकॉप्टरों में ऐसी अनेक कंप्यूटरीकृत प्रणालियां हैं जो पहले केवल भारतीय नौसेना के भारी, बहु-भूमिका वाले हेलीकॉप्टरों पर ही देखी जाती थी।
  • इन हेलीकॉप्टरों में आधुनिक निगरानी रडार और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल उपकरण लगे हैं, जिससे वे दिन और रात दोनों समय लंबी दूरी का खोज और बचाव कार्य करने के अलावा समुद्री टोह की भूमिका भी निभा सकते हैं।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *