बौद्धिक संपदा साक्षरता और जागरूकता अभियान ‘कपिला’ कलाम

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 15 अक्टूबर 2020 को पूर्व राष्ट्रपति और जाने माने वैज्ञानिक स्वर्गीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 89वीं जयंती पर बौद्धिक संपदा साक्षरता और जागरूकता अभियान ‘कपिला’ कलाम ( ‘KAPILA’ Kalam Program for Intellectual Property Literacy and Awareness campaign) का शुभारंभ किया।

बौद्धिक संपदा साक्षरता सप्ताह

  • 15 से 23 अक्टूबर के सप्ताह को ‘बौद्धिक संपदा साक्षरता सप्ताह’ के रूप में मनाने का भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर आईआईसी 3.0 की वेबसाइट का भी शुभारंभ किया गया।
  • बौद्धिक संपदा साक्षरता सप्ताह के तहत, 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिसमें पेटेंट और उसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के महत्व के बारे में ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
  • पेटेंट के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज़ और सामुदायिक बैठकें भी आयोजित की जाएंगी। श्री धोत्र ने उम्मीद जताई कि शिक्षा मंत्रालय का यह मिशन भारत के उच्च शिक्षा बुनियादी ढांचे में उद्यमिता और स्टार्टअप को बढ़ावा देगा।

CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ  

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *