सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने सार्स कोरोनावायरस-2 के खिलाफ भारत बायोटेक की कोवैक्सीन टीका का 2-18 वर्ष की आयु वालों पर दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल करने की सिफारिश की है।
- यह ट्रायल एम्स दिल्ली, एम्स पटना और मेडिट्रिना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नागपुर जैसे शहरों में होगा।
- यह ट्रायल इस वैक्सीन की 2-18 वर्ष की आयु वालों पर सुरक्षा और प्रभावों के आकलन के लिए किया जाना है।
- हालाँकि यह शर्त रखी गई है कि कंपनी को तीसरे चरण का ट्रायल शुरू करने से पहले दूसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल का अंतरिम सुरक्षा डेटा जमा करना होगा।
- उल्लेखनीय है कि भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन को देश में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर विकसित किया है।
- कोरोना के खिलाफ देश में लगाई जा रही दूसरी वैक्सीन कोविडशील्ड है जिसका उत्पादन लाइसेंस सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पास है।