File image
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने सरसों के तेल की आपूर्ति के लिए आईटीबीपीके साथ सहयोग करके भारत को “आत्मनिर्भर” बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है।
केवीआईसी और आईटीबीपी के बीच 31 जुलाई 2020 को इस आशय के एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।
प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए “आत्मनिर्भर भारत अभियान” के समर्थन में स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा अर्धसैनिक बलों को दिये निर्देशों के अनुरूप यह पहल की गई है।
गृह मंत्री ने पूरे भारत में सीएपीएफ कैंटीन के माध्यम से केवल “स्वदेशी” उत्पादों की बिक्री को अनिवार्य कर दिया था।
आईटीबीपी सभी अर्धसैनिक बलों की ओर से खाद्य आपूर्ति की खरीद के लिए गृह मंत्रालय द्वारा नियुक्त एक केन्द्रीय एजेन्सी है।