केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री नितिन गडकरी ने 18 दिसंबर को रामपुर (यूपी) के नुमाइश ग्राउंड, पनवड़िया में 18 से 27 दिसंबर 2020 तक चलने वाले ‘हुनर हाट’ का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया।
- इसका आयोजन केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने किया।
- ‘हुनर हाट’ जरूरतमंदों खासतौर से देश के गांवों से आने वाले प्रतिभाशाली कारीगरों और शिल्पकारों को एक प्रभावी मंच प्रदान कर रहा है।
- रामपुर के ‘हुनर हाट’ में मास्टर कारीगरों के स्वदेशी उत्पाद प्रमुख आकर्षण हैं, तो दूसरी ओर लोग इस ‘हुनर हाट’ में देश के लगभग हर कोने से पारंपरिक चीजों का आनंद ले सकेंगे।
- इसके अलावा प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा ‘जान भी, जहान भी’ थीम पर रोज पेश किए जाने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रमुख आकर्षण हैं। यह ‘हुनर हाट’ सांप्रदायिक सद्भाव और देश की विविधता में एकता की भावना को महसूस करने का भी एक अवसर होगा।