भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण (MAS) ने अपनी-अपनी फास्ट पेमेंट सिस्टम, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और PayNow को जोड़ने के लिए एक परियोजना की घोषणा की है। लिंकेज को जुलाई 2022 तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया है।
- UPI-PayNow लिंकेज दो तेज़ भुगतान प्रणालियों में से प्रत्येक के उपयोगकर्ताओं को अन्य भुगतान प्रणाली में शामिल होने की आवश्यकता के बिना पारस्परिक आधार पर तत्काल, कम लागत वाले फंड ट्रांसफर करने में सक्षम बनाएगा।
- लिंकेज भारत और सिंगापुर के बीच कार्ड और क्यूआर कोड का उपयोग करके भुगतान की सीमा पार अंतर-संचालन को बढ़ावा देने के लिए एनपीसीआई इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (एनआईपीएल) और नेटवर्क फॉर इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर (एनईटीएस) के पहले के प्रयासों पर आधारित है और व्यापार, यात्रा और दोनों देशों के बीच रैमिटेंस को आगे बढ़ाएगा।
- UPI भारत की मोबाइल-आधारित, ‘तेज़ भुगतान’ प्रणाली है जो ग्राहकों को ग्राहक द्वारा बनाए गए वर्चुअल भुगतान पते (VPA) का उपयोग करके चौबीसों घंटे भुगतान करने की अनुमति देती है।
- PayNow सिंगापुर की तेज़ भुगतान प्रणाली है जो सिंगापुर में बैंकों और गैर-बैंक वित्तीय संस्थानों (एनएफआई) के माध्यम से खुदरा ग्राहकों के लिए उपलब्ध एक पीयर-टू-पीयर फंड ट्रांसफर सेवा सक्षम बनाती है ।
JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH
JOIN GS TIMES IAS PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY ONLINE TEST SERIES: HINDI AND ENGLISH
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM