विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यूएनएफसीसीसी (संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क कंवेंशन-UNFCCC) के क्लाइमेट एम्बिशन एलाएंस (Climate Ambition Alliance: CAA) ने ‘रेस फॉर जीरो’ (Race to Zero) अभियान आरंभ किया है ताकि वर्ष 2050 तक शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
क्लाइमेट एम्बिशन एलाएंस (सीएए)
यह अभियान विभिन्न राष्ट्रीय सरकारों को वर्ष 2019 में मैड्रिड जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (कोप-25) से पूर्व आरंभ किये गये क्लाइमेट एम्बिशन एलाएंस (सीएए) के द्वारा की गई प्रतिबद्धताओं को संहिताबद्ध करने का आह्वान है।
क्लाइमेट एम्बिशन एलाएंस (सीएए) में फिलहाल 120 देश शामिल हैं। राष्ट्रीय सरकारों के अलावा इसमें 449 शहर, 21 क्षेत्र, 992 व्यवसाय, 38 बड़े निवेशक एवं 505 विश्वविद्यालय भी शामिल हैं। सामूहिक रूप से ये वश्व में 23 प्रतिशत ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार हैं तथा ये विश्व की 50 प्रतिशत जीडीपी का प्रतिनिधित्व करते हैं।