केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने “युक्तधारा” जीआईएस आधारित योजना पोर्टल का लोकार्पण किया।
- नए पोर्टल से रिमोट सेंसिंग और जीआईएस आधारित जानकारियों का उपयोग करते हुए नई मनरेगा परिसंपत्तियों की योजना बनाने में सुविधा प्राप्त होगी।
- यह प्लेटफॉर्म विभिन्न राष्ट्रीय ग्रामीण विकास कार्यक्रमों यानी मनरेगा, एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम, पर ड्रॉप मोर क्रॉप और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना आदि के अंतर्गत बनाई गई परिसंपत्तियों (जियोटैग) के भंडार के रूप में कार्य करेगा, जिसमें फील्ड फोटोग्राफी भी शामिल है।
- यह पोर्टल मंत्रालयों और विभागों को वेब आधारित प्रणाली में मानचित्र पर नियोजित संपत्तियों की भौगोलिक स्थिति को देखने में मदद करेगा, जो कार्यों के लिए एकीकृत योजना बनाने, अभिसरण योजनाओं को अनुकूलित करने और कार्यों के कार्यान्वयन और संपत्ति के निर्माण की प्रभावी निगरानी की सुविधा प्रदान करेगा।