मोबाइल एप्लीकेशन ‘स्वच्छता अभियान’

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद गहलोत ने 24 दिसंबर 2020 को एक मोबाइल एप्लीकेशन ‘स्वच्छता अभियान’ (Swachhata Abhiya) का शुभारंभ किया।

  • स्वच्छ शौचालय के स्थान से जुड़े विश्वसनीय आंकड़े ना होने के चलते यह तय किया गया कि एनजीओ, सामाजिक संगठनों और आम जनता की सहायता लेकर ऐसे आंकड़े संग्रहीत और संकलित किए जाएं।
  • इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन ‘स्वच्छता अभियान’ विकसित किया गया है।
  • यह मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।
  • मोबाइल एप्लीकेशन ‘स्वच्छता अभियान’ का विकास अस्वच्छ शौचालयों की पहचान कर उनकी जियो टैगिंग करने और मेहतरों की पहचान करने के उद्देश्य से किया गया है, ताकि अस्वच्छ शौचालयों के स्थान पर स्वच्छ शौचालय स्थापित किए जा सकें और मेहतरों का पुनर्वास कर उन्हें सम्मानजनक जीवन उपलब्ध कराया जा सके।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *