दूसरा वर्चुअल मेरीटाइम इंडिया शिखर सम्मेलन-2021 आज संपन्न हो गया। तीन दिन का यह सम्मेलन विश्व का सबसे बड़ा वर्चुअल मेरीटाइम शिखर सम्मेलन था।
- भारत ने 4 मार्च 2021 को मैरीटाइम इंडिया सम्मेलन के अवसर पर चाबहार दिवस भी मनाया। चाबहार बंदरगाह परियोजना’ को भारत तथा यूरेशिया के बीच क्रॉस कनेक्टीविटी के लिए ट्रांजिट हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
- ईरान के चाबहार में शाहिद बेहिश्ती बंदरगाह पर इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड के निर्माण और संचालन से इस महत्वपूर्ण प्रयास को व्यावहारिक रूप दिया गया।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2016 में ईरान यात्रा के दौरान अंतर्राष्ट्रीय परिवहन और पारगमन गलियारे के निर्माण के लिए भारत, ईरान और अफगानिस्तान ने हस्ताक्षर किये थे ।
- कोविड महामारी के दौरान क्षेत्र के लिए मानवीय सहायता देने में चाबहार बंदरगाह कनेक्टिंग प्वाइंट के रूप में उभरा है।