मानसून वर्षा 2020: LPA का 109 प्रतिशत

1 जून से 30 सितंबर 2020 तक अखिल भारतीय मानसून मौसमी वर्षा 1961-2010 के आंकड़ों के आधार पर 88.0 सेमी के दीर्घ अवधि औसत (long period average: LPA) के मुकाबले 95.8 सेमी रहा जो दीर्घ अवधि औसत (LPA) का 109 प्रतिशत है।

Source: IMD
  • 1990 से हाल के वर्षों पर विचार करते हुए, इस वर्ष अखिल भारतीय मौसमी वर्षा ( India seasonal rainfall ) 1994 में एलपीए के 112 प्रतिशत और 2019 में एलपीए के 110 प्रतिशत के बाद तीसरी सर्वोच्च रही।
  • इस प्रकार, 1958 (एलपीए के 110 प्रतिशत) और 1959 (एलपीए के 114 प्रतिशत) के बाद पहली बार लगातार दो वर्षों 2019 और 2020 में सामान्य से अधिक मानसून वर्षा (above normal monsoon rainfall,) रिकॉर्ड की गयी।
  • इस प्रकार, भारत के चार व्यापक समरूप क्षेत्रों पर विचार करते हुए, 2020 के दौरान, मानसून मौसमी वर्षा पूर्व एवं उत्तर पूर्व (एनई), उत्तर- पश्चिम (एनडब्ल्यू), मध्य एवं दक्षिण भारत के ऊपर क्रमशः एलपीए का 106 प्रतिशत, 84 प्रतिशत, 115 प्रतिशत एवं 129 प्रतिशत रही है।
  • 2020 के दौरान 36 मेटेरोलॉजिकल सबडिवीजनों में से 2 में अत्यधिक, 13 में अधिक तथा 16 उपखंडों में सामान्य मानसून की वर्षा हुई जबकि केवल पांच उपखंडों में कम वर्षा हुई।

CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *