प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों के साथ जुड़ने के मंच माईगव (मेरी सरकार) की26 जुलाई 2014 को शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य सरकार को ऑनलाइन मंच का उपयोग करके आम आदमी के करीब लाना, विचार एवं दृष्टिकोण के स्वस्थ आदान-प्रदान के लिए एक इंटरफेस बनाना था जिसमें आम नागरिक तथा विशेषज्ञ जुड़े हों।
इसके साथ भारत के सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन में योगदान देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इस मंच ने ने 26 जुलाई 2021 को सात साल की लंबी यात्रा पूरी की।
माईगव (मेरी सरकार) के आज 18 मिलियन से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं। लगभग सभी सरकारी विभाग अपनी नागरिक सम्पर्क गतिविधियों, नीति निर्माण के लिए परामर्श और विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए नागरिकों को जानकारी प्रदान करने के लिए माई गॉव प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं।