माइकल देवव्रत पात्रा को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है।
वह आरबीआई के चौथे डिप्टी गवर्नर हैं और तीन साल की अवधि के लिए इस पद पर नियुक्त किए गए हैं।
जून 2019 में विरल वी आचार्य के पद से इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली पड़ा था।
फिलहाल श्री पात्रा रिजर्व बैंक में मौद्रिक नीति विभाग के कार्यकारी निदेशक है। डिप्टी गवर्नर के रूप में भी वे इस विभाग का कार्य देखते रहेंगे।
आरबीआई में अधिकतम चार डिप्टी गवर्नर हो सकते हैं। एन एस विश्वनाथन, बी पी कानूनगो और एम के जैन केंद्रीय बैंक में कार्यरत अन्य उप-गवर्नर हैं।