महिला उद्यमिता मंच-डब्ल्यूईपी नेक्स्ट (WEP Nxt)

भारत सरकार की सार्वजनिक नीति के थिंक टैंक नीति आयोग ने अपनी साझा प्रतिबद्धता के आधार पर देशभर में महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए सिस्को के साथ मिलकर 26 अगस्त, 2021 महिला उद्यमिता मंच (Women Entrepreneurship Platform: WEP) के अगले चरण का शुभारंभ किया।

  • “डब्ल्यूईपी नेक्स्ट” (WEP Nxt) शीर्षक से नीति आयोग के प्रमुख मंच का यह अगला चरण देश भर में अधिक महिला-स्वामित्व वाले व्यवसायों को सक्षम करने के लिए भारत के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के साथ काम करने के लिए सिस्को की तकनीक और अनुभव का लाभ उठाएगा।
  • नीति आयोग ने महिला उद्यमिता मंच (डब्ल्यूईपी) को 2017 में शुरू किया गया था। यह अपनी तरह का पहला, एकीकृत पोर्टल है जो विविध पृष्ठभूमि की महिलाओं को एक साथ लाता है और उन्हें संसाधनों, समर्थन और सीखने के विविध आयामों तक पहुंच प्रदान करता है।
  • डब्ल्यूईपी नेक्स्ट इन प्रयासों को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। भारतीय महिला उद्यमियों के एक केंद्रित अध्ययन और छह प्रमुख कार्यक्षेत्रों में उनकी सबसे जरूरी जरूरतों के आधार पर – समुदाय और नेटवर्किंग, कौशल और सलाह, ऊष्मायन (इनक्यूबेशन) और गतिशीलता के कार्यक्रम के साथ ही वित्तीय सहायता, अनुपालन और विपणन में सहायता – के लिए डब्ल्यूईपी नेक्स्ट साक्ष्य-आधारित निर्णय लेने से प्रेरित होगा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *