मध्यस्थता से विवाद निपटान समझौता पर अंतरराष्ट्रीय कंवेंशन

मध्यस्थता से विवाद निपटान समझौता पर अंतरराष्ट्रीय कंवेंशन (United Nations Convention on International Settlement Agreements Resulting from Mediation) जिसे मध्यस्थता पर सिंगापुर कंवेंशन (Singapore Convention on Mediation) भी कहा जाता है, 12 सितंबर, 2020 को लागू हो गया।

इस कंवेंशन को 20 दिसंबर 2018 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार किया था। 1 सितंबर, 2020 की स्थिति के अनुसार इस कंवेंशन पर 53 देशों ने हस्ताक्षर किया है जिनमें भारत सहित चीन एवं यूएसए भी शामिल हैं।

भारत 7 अगस्त 2019 को इस पर हस्ताक्षर किया था परंतु सितंबर 2020 तक इसकी पुष्टि नहीं किया था।

पहली बार संयुक्त राष्ट्र की किसी संधि का नामकरण सिंगापुर के नाम पर किया गया।

कॉर्पोरेट व्यवसाय से जुड़े विवादों के मध्यस्थतता के जरिये निपटान को अब और अधिक प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकेगा।

कंवेंशन का सौहाद्र एवं सामान्यीकृत प्रवर्तन फ्रेमवर्क से समय एवं कानूनी लागत में भी कमी करेगा। इससे भारत में व्यवसाय सुगमता को भी बढ़ावा देगा।

CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *