भारत-स्वीडन जलवायु पहल LeatIT में अमेरिका शामिल

पृष्ठ्भूमि

LeadIT

पृष्ठ्भूमि

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-स्वीडन जलवायु पहल LeatIT (Leadership Group for Industry Transition: LeadIT) में अमेरिका के शामिल होने का स्वागत किया है। पीएम मोदी ने इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को शुक्रिया कहा है।
  • उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत-स्वीडन जलवायु पहल लीडरशिप ग्रुप फॉर इंडस्ट्री ट्रांज़िशन में शामिल हो चुका है।

लीडआईटी (LeadIT)

  • लीडआईटी का शुभारंभ भारत और स्वीडन द्वारा विश्व आर्थिक मंच के साथ ही 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के मौके पर स्टॉकहोम पर्यावरण संस्थान के समर्थन से किया गया था।
  • वर्तमान में 14 देश और भारत की डालमिया सीमेंट, महिंद्रा समूह और स्पाइसजेट सहित 15 कंपनियां इसके सदस्य हैं जो कम कार्बन उत्सर्जन के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *