भारत सेना द्वारा ‘सरकारी स्वामित्व ठेकेदार संचालित’ (GOCO) मॉडल का क्रियान्वयन


भारतीय सेना ने अपने आधार वर्कशॉप तथा आयुध आगार (ऑर्डनैंस डिपो) के लिए ‘गवर्नमेंट ओंड कॉन्ट्रेक्टर ऑपरेटेड’ ( Government Owned Contractor Operated: GOCO ) मॉडल के क्रियान्वयन हेतु उद्योग जगत के साझेदारों के चयन की प्रक्रिया आरंभ की है।

इस क्रम में केंद्रीय आयुध आगार के लिए वेयरहाउसिंग, लॉजिस्टिक्सव आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में अनुभव वाले सेवा प्रदाताओं को चुनने हेतु 19 दिसंबर, 2019 को ‘सूचना के लिए आग्रह’ जारी किया गया।

भारतीय सेना ने आर्मी बेस वर्कशॉप में उच्चतर ऑपरेशनल दक्षता के संचालन के लिए भी उपर्युक्त मॉडल की मूल्यांकन करना आरंभ किया है।

उपर्युक्त वर्कशॉप के तहत आयुध स्तरीय मरम्मत_ टी-72 व टी-90 बंदूकों, मोर्टार, वाहनों, संचालर प्रणाली इत्यादि का कायाकल्प का कार्य संपन्न किया जाएगा।

‘गवर्नमेंट ओंड कॉन्ट्रक्टर ऑपरेटेड’ (जीओसीओ) मॉडल

मारक क्षमता को बढ़ाने तथा रक्षा व्यय को पुनर्संतुलन के लिए उपर्युक्त मॉडल की सिफारिश लेफ्टिनेंट जनरल डी.बी. शेकाटकर कमेटी ने की थी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *