GS TIMES STAFF
विश्व के कई देशों में कारोबार करने वाली अमेरिकी बैंकिंग कंपनी सिटीबैंक ने भारत सहित विश्व के 13 देशों में खुदरा बैंकिंग कारोबार समेटने की घोषणा की है। खुदरा कारोबार में क्रेडिट कार्ड, सेविंग बैंक अकाउंट और पर्सनल लोन जैसे सेगमेंट शामिल हैं।
- अब सिटी बैंक भारत में कॉरपोरेट और इंस्टीट्यूशनल बैंकिंग पर ज्यादा बल देने की योजना पर काम कर रही है। सिटी बैंक ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, चीन, भारत, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, फिलीपींस, पोलैंड, रूस, ताइवान, थाईलैंड और वियतनाम से खुदरा कारोबार समेटने की योजना बनायी है।
- वहीं अब वह दुनिया के कुछ चुनिंदा धनी देशों जैसे कि सिंगापुर, हांगकांग, संयुक्त अरब अमीरात और लंदन पर ही ध्यान देने की योजना बनाई है।
- उल्लेखनीय है कि सिटी बैंक ने भारत में खुदरा कारोबार वर्ष 1985 में शुरू किया था। भारत में सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड शुरू करने वाली शुरुआती कंपनियों में से एक थी।