केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17 फरवरी 2021 को भारत और मॉरीशस के बीच व्यापक आर्थिक सहयोग और साझेदारी समझौते (Comprehensive Economic Cooperation and Partnership Agreement: CECPA) पर हस्ताक्षर किये जाने की मंजूरी दी है।
- भारत-मॉरीशस सीईसीपीए, पहला व्यापार समझौता है, जो अफ्रीका के किसी देश के साथ किया जा रहा है।
- यह समझौता एक सीमित समझौता है, जो वस्तुओं के व्यापार, उत्पति के नियम (Rules of Origin), सेवाओं में व्यापार, व्यापार में तकनीकी बाधाओं (टीबीटी), सैनिटरी और फाइटोसैनिटरी उपायों (Sanitary and Phytosanitary), विवाद निपटान, नागरिकों के आवागमन (Movement of Natural Persons), दूरसंचार, वित्तीय सेवाओं, सीमा शुल्क प्रक्रियाओं और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को कवर करेगा।
- भारत और मॉरीशस के बीच सीईसीपीए में भारत के लिए 310 निर्यात वस्तुओं को शामिल किया गया है।
- मॉरीशस को अपने 615 उत्पादों के लिए प्राथमिकता की आधार पर भारतीय बाजार में पहुंच से लाभ मिलेगा।
- सेवा-व्यापार के संबंध में, भारतीय सेवा प्रदाताओं को, 11 व्यापक सेवा क्षेत्रों के अंतर्गत से लगभग 115 उप-क्षेत्रों तक पहुंच प्राप्त होगी।
- दोनों पक्ष समझौते पर हस्ताक्षर करने के दो साल के भीतर सीमित संख्या में अति संवेदनशील उत्पादों के लिए एक स्वचालित ट्रिगर सुरक्षा तंत्र (Automatic Trigger Safeguard Mechanism: ATSM) पर बातचीत करने के लिए भी सहमत हुए हैं।