क्या: कोवैक्सिन (Covaxin) टीका
किसलिए: ह्यूमन ट्रायल की अनुमति
किसने: भारत बायोटेक
हैदराबाद की भारत बायोटेक की कोवैक्सिन (Covaxin) टीका को ह्यूमन ट्रायल की अनुमति मिल गई है।
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने इस कंपनी को आईसीएमआर के साथ इस टीके के परीक्षण की अनुमति दी है। मानव परिक्षण की अनुमति प्राप्त करने वाला पहला यह स्वदेशी कोविड -19 वैक्सीन है।
कोवैक्सिन निष्क्रिय किया हुआ टीका है अर्थात इसमें मौजूद वायरस के कणों को लैब में विकसित किया गया है जिससे उनकी बीमारी फैलाने की क्षमता मर जाती है। इसे सार्स कोरोनावायरस-2 के एक स्ट्रेन से बनाया गया है।
कोवैक्सिन का ट्रायल जुलाई 2020 में पूरे देश में आरम्भ होगा। आईसीएमआर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉज़ी का सहयोग टीके का विकास किया गया।