भारत बांग्लादेश संयुक्त सैन्य अभ्यास संप्रीति-9 का नवां संस्करण मेघालय के उमरोई में 3 फ़रवरी 2020 को शुरू हुआ।
14 दिन तक चलने वाले इस संयुक्त अभ्यास सत्र में पहाड़ों और वन क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी कार्रवाई पर प्रमुख रूप से ध्यान दिया जा रहा है।
बांग्लादेश सेना के 31 अधिकारियों और 138 अन्य सिपाहियों की एक टुकड़ी के साथ भारतीय सेना की एक कंपनी इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में भाग ले रही हैं।
बांग्लादेश सेना टुकड़ी का नेतृत्व ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद शफीउल आज़म कर रहे हैं। इस दौरान दोनों सेनाएं विभिन्न सामरिक अभ्यासों और प्रक्रियाओं से एक दूसरे को अवगत कराएंगी।
यह अभ्यास कल एक रंगारंग समारोह के साथ शुरू हुआ जिसमें दोनों देशों की सेना की टुकडि़यों की प्रभावशाली परेड और मंत्र मुग्ध करने वाला बैन्ड वादन शामिल था। यह संयुक्त अभ्यास 16 फरवरी तक चलेगा।