- भारत एवं दक्षिण अफ्रीका के बीच 5-28 जनवरी के बीच आयोजित तीन मैचों की अंतरराष्ट्रीय टेस्ट श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से जीता।
- अंतिम व तीसरा टेस्ट मैच भारत ने 63 रनों से जीता।
- दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर को ‘मैन ऑफ द सीरिज’ घोषित किया गया।
- सीरिज में सर्वाधिक 286 रन विराट कोहली ने बनाये।
- तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का विवरण इस प्रकार है:
प्रथम टेस्ट मैच (5-9 जनवरी-केप टाउन): दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 72 रनों से पराजित किया। वर्नोन फिलेंडर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। भारत के जसप्रीत बुमरा ने कॅरियर का पहला टेस्ट मैच खेला। वहीं एक टेस्ट मैच में 10 कैच लेने वाले वृद्धिमान साहा भारत के पहले विकेटकीपर बने।
द्वितीय टेस्ट मैच (13-17 जनवरी-सेंचुरियन): दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 135 रनों से पराजित किया। दक्षिण अफ्रीका के लुंगी न्गीदी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। एक टेस्ट मैच के दोनों पारियों में रनआउट होने वाले चेतेश्वर पुजारा भारत के प्रथम खिलाड़ी बने।
तीसरा टेस्ट मैच (24-28 जनवरी-जोहांसबर्ग): भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 63 रनों से पराजित किया। भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
मैन ऑफ द सीरिजः वर्नोन फिलेंडर (दक्षिण अफ्रीका)