भारत के 8 समुद्र तटों को ब्ल्यू फ्लैग (Blue Flag) प्रमाण पत्र

पांच राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित भारत के 8 समुद्र तटों को “ब्ल्यू फ्लैग” (Blue Flag Certificate) प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है।

 प्रमाण पत्र देने का निर्णय एक अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक समिति ने किया, जिसके सदस्यों में यूएनईपी, यूएएनडब्ल्यूटीओ, एफईई, आईयूसीएन शामिल थे।

“ब्ल्यू फ्लैग” से सम्मानित समुद्र तट हैं –

  • शिवराजपुर (द्वारका-गुजरात),
  • घोघला (दीव),
  • कासरकोड और पादुबिद्री (कर्नाटक),
  • कप्पड़ (केरल),
  • रुशिकोंडा (आंध्र प्रदेश),
  • गोल्डन (पुरी-ओडिशा)
  • राधा नगर (अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह)।

जापान, दक्षिण कोरिया और संयुक्त अरब अमारात-यूएई एकमात्र अन्य एशियाई राष्ट्र हैं, जिन्हें दो समुद्र तटों के लिये ब्ल्यू फ्लैग से सम्मानित किया गया है, और वो भी लगभग 5 से 6 वर्ष में!

भारत अब 50 “ब्ल्यू फ्लैग” देशों के समूह में शामिल है ।

  • ब्लू फ्लैग प्रमाण हासिल करने के लिए समुद्री तट को 33 पर्यावरण व पर्यटन संबंधित स्थितियों का अनुपालन करना जरूरत है। इनमें प्लास्टिक मुक्त के साथ-साथ अपशिष्ट प्रबंधन से युक्त शामिल हैं। पानी स्वच्छ होना चाहिए। उस समुद्री तट के आसपास पर्यावरणीय प्रभाव आकलन अध्ययन की व्यवस्था भी होनी चाहिए।
  • ब्लू फ्लैग मानक की स्थापना कोपेनहेगेन (डेनमार्क) स्थित ‘फाउंडेशन फॉर एनवायर्नमेंटल एजुकेशन’ (Foundation for Environmental Education: FEE) द्वारा 1985 में की गई थी।
  • केंद्रीय पर्यावरण मंत्रलय ने दिसंबर 2018 में ब्लू फ्लैग परियोजना आरंभ किया था।
  • सीकॉम (SICOM) और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने तटवर्ती इलाकों के सतत विकास के उद्देश्य से तैयार अपनी नीतियों को आगे बढ़ने के लक्ष्य को तेकर अपने समन्वित तटीय प्रबंधन परियोजना (Integrated Coastal Zone Management: ICZMP) के अंतर्गत एक उच्च गुणवत्ता वाला कार्यक्रम “बीम्स” (तटीय पर्यावरण एवं सुरुचिपूर्ण प्रबंधन सेवा) शुरू किया है।
  • एसआईसीओएम (SICOM) भारत के तटीय क्षेत्रों के “सतत विकास” की खोज में आईसीज़ेडएम (एकीकृत तटीय क्षेत्र प्रबंधन-) परियोजना के तहत एक अत्यधिक प्रशंसित और प्रमुख कार्यक्रम “बीईएएमएस” (BEAMS: Beach Environment & Aesthetics Management Services: समुद्र तट पर्यावरण और सौंदर्य प्रबंधन प्रबंधन सेवाएं) को अपनाया। इसका उद्देश्य प्रतिष्ठित फाउंडेशन ऑफ एनवायरनमेंटल एजुकेशन, एफईई डेनमार्क द्वारा प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय ईको-लेबल “ब्लू फ्लैग” प्राप्त करने के लिए प्रयास करना था।

CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ   

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *