- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल और दक्षिण कोरिया के व्यापार मंत्री श्री यो हान-कू के बीच 11 जनवरी को नई दिल्ली में व्यापार वार्ता हुई।
- इस वार्ता के दौरान दोनों देशों ने इस बात पर सहमति जाहिर की कि समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते (कॉम्प्रेहिंसिव ईकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट – सीईपीए) के उन्नत स्वरूप पर बातचीत तेज की जाये।
- दोनों देशों ने वर्ष 2030 के पहले 50 अरब अमेरिकी डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य हासिल करने के लिए कॉम्प्रेहिंसिव ईकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट तकपहुँचने के लिए नियमित वार्ता की जाये।
- दोनों मंत्री भारत और कोरिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिये राजी थे, ताकि दोनों पक्ष आपसी लाभ के लिये संतुलित तरीके से व्यापार का विकास कर सकें।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें