भारत एवं आस्ट्रेलिया के बीच ‘पारस्परिक लॉजिस्टिक सपोर्ट एग्रीमेंट’


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन के बीच 4 जून, 2020 को भारत-आस्ट्रेलिया वर्चुअल शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन के दौरान दोनों पक्षों के बीच नौ समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इस सम्मेलन के दौरान कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये तथा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुयी जो निम्नलिखित हैंः

दोनों देशों ने आपसी संबंधों का दर्जा बढ़ाकर समग्र सामरिक साझेदारी (Comprehensive Strategic Partnership) करने का निर्णय लिया गया।

दोनों पक्षों के बीच ‘पारस्परिक लॉजिस्टिक सपोर्ट एग्रीमेंट’ यानी एमएलएसए (Mutual Logistics Support Agreement: MLSA) पर भी हस्ताक्षर हुआ। यह समझौता दोनों देशों को खाद्य, पानी एवं पेट्रोलियम जैसे लॉजिस्टिक मदद के लिए एक-दूसरे के सैन्य अड्डों के इस्तेमाल की अनुमति प्रदान करता है। इस तरह भारत अब तक अमेरिका, फ्रांस, जापान एवं आस्ट्रेलिया के साथ ‘पारस्परिक लॉजिस्टिक सपोर्ट समझौता’ कर चुका है।

दोनों पक्षों ने ‘इंडो-पैसिफिक में सामुद्रिक सहयोग हेतु साझी दृष्टि’ (Shared Vision for Maritime Cooperation in the Indo-Pacific) पर संयुक्त घोषणा जारी किया।

दोनों पक्षों ने विदेश मंत्री एवं रक्षा मंत्री के स्तर पर टू प्लस टू (2+2) द्विपक्षीय वार्ताएं आयोजित करने का निर्णय किया।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *