रेल मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2023-24 तक देशभर की ब्रॉड गेज लाइनों का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए रेल मंत्रालय 21,000 करोड़ रुपये खर्च करेगा।
- रेलवे के 18 जोन में कुल 64,689 कि.मी. ब्रॉड गेज मार्ग हैं, जिनमें से 45,881 कि.मी. का विद्युतीकरण किया जा चुका है। शेष 18,808 कि.मी. का विद्युतीकरण किया जाना बाकी है।
- पश्चिम मध्य रेलवे और कोलकाता मेट्रो पहले से ही शत प्रतिशत विद्युतीकृत है। ऐसे में विद्युतीकरण का यह कार्य केवल 16 रेलवे जोन में ही होगा।
- इसमें भी सात जोन ऐसे हैं, जहां एक हजार से साढ़े तीन हजार कि.मी. तक का विद्युतीकरण कार्य करना होगा, जबकि सात जोनों में 297 से 803 कि.मी. विद्युतीकरण का कार्य शेष है। पूर्व तट और दक्षिण पूर्व दो रेलवे जोन ऐसे हैं, जहां विद्युतीकरण कार्य क्रमश: 9 और 52 कि.मी. ही शेष है।