ब्रिक्स ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ में बांग्लादेश सहित 3 नए देश शामिल हुए

ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) देशों द्वारा वर्ष 2015 में स्थापित न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) में तीन नए सदस्य देश शामिल किए गए हैं।

NDB ने 2 सितंबर को बताया है कि उसने संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे और बांग्लादेश को अपने पहले विस्तार अभियान में सदस्य देशों के रूप में स्वीकार किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल से संभावित नए सदस्यों के साथ औपचारिक बातचीत शुरू की गई थी। दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्थ वाले देशों ने साल 2015 में एक ब्रिक्स बैंक लॉन्च किया था जिसे बाद में न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) नाम दिया गया।

शुरू में न्यू डेवलपमेंट बैंक में ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल थे। लेकिन अब तीन नए सदस्यों के साथ ब्रिक्स देशों की संख्या 8 पर पहुंच गई है।

NDB के अध्यक्ष मार्कोस ट्रॉयजो के अनुसार नए सदस्यों के पास NDB में बुनियादी ढांचे और सतत विकास में उनके सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक मंच होगा। शुरुआत के बाद से NDB परिवहन, पानी, स्वच्छता, स्वच्छ ऊर्जा और सामाजिक बुनियादी ढांचे आदि को लेकर सभी पांच सदस्य देशों में 30 बिलियन अमेरिकी डॉलर के करीब 80 प्रोजेक्ट्स पर साइन किए हैं।

न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी)

न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) की स्थापना 2015 में ब्रिक्स देशों – ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका द्वारा की गई थी। बैंक की सदस्यता संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों के लिए खुली है। NDB ने 2021 की दूसरी छमाही में अपने पहले नए सदस्य देशों के प्रवेश की शुरुआत की।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *