‘बुजुर्गों की बात- देश के साथ’ कार्यक्रम

केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री गंगापुरम किशन रेड्डी और केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने नई दिल्ली स्थित आईजीएनसीए में डॉ. उत्पल के. बनर्जी की पुस्तक ‘गीत गोविन्द: जयदेवडिवाइन ओडिसी’ का विमोचन किया।

  • इसके साथ ही ‘गीत गोविन्द’ पर एक प्रदर्शनी और ‘बुजुर्गों की बात- देश के साथ’ कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया।
  • ‘बुजुर्गों की बात- देश के साथ’ कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और उन बुजुर्गों के बीच संवाद को बढ़ाना है जो 95 साल और उससे अधिक उम्र के हैं और आजादी से पहले भारत में लगभग 18 साल बिताए हैं।
  • आदर्श रूप में, बातचीत का वीडियो 60 सेकेंड से कम होना चाहिए और इसे www.rashtragaan.in पर अपलोड किया जा सकता है।
  • ‘बुजुर्गों की बात- देश के साथ’ एक अनूठा कार्यक्रम है जहां देश के युवा पुरानी पीढ़ी और 95 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के साथ समय बिताएंगे और उनसे बातचीत करेंगे। वे इस वीडियो को अपलोड करेंगे और संस्कृति मंत्रालय उन्हें एकीकृत करेगा। आ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *