- सरकार ने रिट्रीट गणतंत्र दिवस समारोह के गीत ‘एबाइड विद मी’ को हटा दिया है। ‘एबाइड विद मी’ की जगह ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ ने ले ली है। ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ को कवि प्रदीप ने लिखा है।
- ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ भारत-चीन युद्ध के मद्देनजर लिखा गया था, और भारतीय राष्ट्रवाद की एक झांकी बन गया। यह गीत पहली बार 27 जनवरी, 1963 को गाया गया था।
- सी रामचंद्र द्वारा संगीतबद्ध और लता मंगेशकर द्वारा गाये गए इस गीत को पहली बार दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में भारतीय युद्ध विधवाओं के लिए फिल्म उद्योग द्वारा आयोजित एक आयोजन में प्रदर्शित किया गया था।
- वहीं द एबाइड विद मी को स्कॉटिश एंग्लिकन मंत्री और एक नौसेना कप्तान के बेटे हेनरी फ्रांसिस लिटे ने लिखा है और यह अपनी सादगी और उदास माहौल के लिए जाना जाता है।
- 1950 के बाद से भारतीय बीटिंग रिट्रीट समारोह में यह गीत शामिल रहा है। कवि अल्लामा इकबाल के सारे जहां से अच्छा की धुन पर सैनिकों के रायसीना हिल से पीछे हटने से पहले यह हमेशा ब्रास बैंड द्वारा बजाया जाने वाला अंतिम गीत होता है।
- एबाइड विद मी महात्मा गांधी के निजी पसंदीदा धुनों में से एक था। उन्होंने सबसे पहले मैसूर पैलेस बैंड द्वारा बजाया गया यह धुन सुना, और इसकी कोमलता और शांति को नहीं भूल सके।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें