प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 सितम्बर को अभियंता दिवस के अवसर पर वीडि़यो कांफ्रेंसिंग के जरिये नमामि गंगे और अमृत योजना के तहत बिहार में शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित सात परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी।
- इनमें से चार परियोजनाएं जलापूर्ति से संबंधित हैं जबकि दो, मलजल उपचार और एक, नदी क्षेत्र के विकास से जुडी है।
- इन परियोजनाओं की कुल लागत पांच सौ 41 करोड़ रुपये है।
- केन्द्र सरकार की इस योजना का कार्यान्वयन राज्य सरकार के शहरी विकास और आवासन विभाग के अंतर्गत बिहार शहरी बुनियादी ढांचा विकास निगम-बुडको द्वारा किया जा रहा है।
- प्रधानमंत्री ने पटना नगर निगम में बेउर और कर्मालीचक में नमामि गंगे के तहत निर्मित मलजल उपचार संयंत्र का उद्घाटन किया। उन्होंने सीवान नगर परिषद और छपरा नगर निगम में अटल मिशन के तहत निर्मित जल आपूर्ति परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इन दोनों परियोजनाओं से स्थानीय निवासियों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
- प्रधानमंत्री ने अमृत मिशन के तहत मुंगेर जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी जिससे मुंगेर नगर निगम के निवासियों को नलों के जरिए शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने जमालपुर नगर परिषद में अमृत मिशन के तहत जमालपुर जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया।
(Source: AIR)