बांग्लादेश का पहला तरजीही व्यापार समझौता (PTA)

बांग्लादेश ने अपना पहला तरजीही व्‍यापार समझौता (Preferential Trade Agreement (PTA) भूटान के साथ किया है जिससे दोनों देश एक दूसरे अनेक वस्‍तुओं का शुल्‍क-मुक्‍त आयात कर सकेंगे।

  • बांग्लादेश के वाणिज्‍य मंत्री टीपू मुंशी और भूटान के आर्थिक मामलों के मंत्री ल्‍यानपो लोकनाथ शर्मा ने 6 दिसंबर 2020 को ढाका में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध कायम होने के 50 साल पूरे होने के अवसर पर समझौते पर हस्‍ताक्षर किये।
  • 1971 में बांग्लादेश के गठन के बाद उसे सबसे पहले मान्‍यता देने वाला देश भूटान ही था। उसके बाद भारत ने बांग्लादेश को स्‍वतंत्र देश के रूप में मान्‍यता प्रदान की थी।
  • तरजीही व्‍यापार समझौते के अनुसार भूटान बांग्लादेश की 100 वस्‍तुएं बिना सीमाशुल्‍क के आयात कर सकेगा।

(Source: AIR)

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *