फ्रेंच ओपन 2020 ग्रैंड स्लैम प्रतिस्पर्धा 21 सितंबर, 2020 से 11 अक्टूबर 2020 के बीच पेरिस के स्टाडे रोलैं गैरो में क्ले कोर्ट में आयोजित हुयी। विजेताओं की सूची इस प्रकार हैंः
- पुरुष एकलः 11 अक्टूबर, 2020 को खेले गये फाइनल में स्पेन के राफेल नडाल ने जोकोविच (Djokovic) को 6-0 6-2 7-5 से पराजित कर 13वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता। यह उनका 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब भी है।
- महिला एकलः पोलैंड की इगा स्वेतेक (Iga Swiatek) ने सोफिया केनिन (Sofia Kenin) को 6-4 6-1 से पराजित कर महिला एकल का खिताब जीता। ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने वाली प्रथम पोलिश खिलाड़ी हैं।
- महिला युगलः हंगरी की टमिया बाबोस तथा फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविक (Timea Babos and Kristina Mladenovic) ने एलेक्सा गुआराची एवं डिजारेई क्रावजस्की को 6-4 7-5 से पराजित कर महिला युगल का खिताब जीता।
- पुरुष युगलः जर्मनी की जोड़ी केविन क्राविट्ज एवं आंद्रेस मीस (Kevin Krawietz and Andreas Mies) ने मेट पेविक एवं ब्रुनो सोआरेस की जोड़ी को 6-3 व 7-5 से पराजित कर पुरुष युगल का खिताब जीता।
CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ