वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-(CSIR) को कोविड-19 के उपचार के लिए दो दवाओं के नैदानिक परीक्षण की अनुमति मिल गई है। भारतीय औषध महानियंत्रक ने फाइटोफार्मास्युटिकल और फेविपिराविर (phytopharmaceutical and favipiravir) नामक दो औषधियों के परीक्षण की मंजूरी दी।
फेविपिराविर: फेविपिराविर इन्फ्लुएंजारोधी दवा है जिसका उपयोग जापान, चीन और अन्य देशों में होता रहा है।
फाइटोफार्मास्युटिकल: फाइटोफार्मास्युटिकल पौधे के सत्व से तैयार एक जड़ी-बूटी औषधि है।
Source: AIR