प्लैसिड ट्रायल-आईसीएमआर ने शुरू किया परीक्षण

आईसीएमआर ने मल्टी सेंटर क्लीनिकल ट्रायल- प्लैसिड ट्रायल – “फेज- II ओपन-लेबल, रैन्डॉमाइज्ड कंट्रोल्ड ट्रायल” (PLACID Trial) शुरू किया है ताकि नियंत्रित रोग में कोविड-19 से संबंधित जटिलताओं को सीमित करने में कान्वलेसन्ट प्लाज्मा (Convalescent Plasma) की सुरक्षा और प्रभाव का जायजा लिया जा सके।”

इस अध्ययन को 29 अप्रैल को कोविड-19 नेशनल एथिक्स कमेटी (सीओएनईसी) की मंजूरी मिल चुकी है।

आईसीएमआर ने प्लै‍सिड ट्रायल के 21 संस्थानों का चयन किया है। इनमें महाराष्ट्र के 5 अस्पताल; गुजरात के 4 अस्पताल; राजस्थान, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में दो-दो अस्पताल; तथा पंजाब, कर्नाटक, तेलंगाना और चंडीगढ़ का एक-एक अस्पताल शामिल है।

प्लेसिड-‘फेज-2 ओपन लेवल रैंडमाइज्ड कंट्रोल्ड ट्रायल टू एसेस द सेफ्टी एंड एफिकेसी ऑफ कॉन्वालेसेंट प्लाज्मा टू लिमिट कोविड-19 एसोसिएटेड कंप्लिकेशंस इन मॉडरेट डिजीज’ (A Phase II, Open-Label, Randomized Controlled Trial to Assess the Safety and Efficacy of Convalescent Plasma to Limit COVID-19 Associated Complications in Moderate Disease) का पूर्ण रूप है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *