जैव विविधता संरक्षण पर कुनमिंग घोषणा ( Kunming Declaration on biodiversity conservation) को चीन में 100 से अधिक देशों द्वारा 13 अक्टूबर, 2021 को जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (सीबीडी) के लिए पक्षकारों के सम्मेलन (सीओपी-15) की 15वीं बैठक में अपनाया गया।
- कुनमिंग घोषणा पक्षकारों को निर्णय लेने में “मुख्यधारा” जैव विविधता संरक्षण का आह्वान करती है और मानव स्वास्थ्य की रक्षा में संरक्षण के महत्व को मान्यता प्रदान करती है।
- घोषणा पर हस्ताक्षरकर्ता देश यह सुनिश्चित करेंगे कि कोविड महामारी के बाद की रिकवरी नीतियां, कार्यक्रम और योजनाएं जैव विविधता संरक्षण में योगदान दें और जैव विविधता का सतत उपयोग, सतत और समावेशी विकास को बढ़ावा दें।
- कुनमिंग घोषणा की थीम थी, “पारिस्थितिक सभ्यता: पृथ्वी पर सभी जीवन के लिए एक साझा भविष्य का निर्माण” (Ecological Civilization: Building a Shared Future for All Life on Earth.)।
- घोषणा को अपनाने के द्वारा विभिन्न देशों ने जैव सुरक्षा पर कार्टाजेना प्रोटोकॉल के लिए 2020 के बाद एक प्रभावी कार्यान्वयन योजना के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया है।
- वैसे चीनी पर्यावरण मंत्री हुआंग रुनकिउ ने सम्मेलन में प्रतिनिधियों से कहा कि जो कुनमिंग घोषणा अपनाई गयी है वह राजनीतिक दृढ इच्छा का एक दस्तावेज है और यह बाध्यकारी अंतरराष्ट्रीय समझौता नहीं यही।
कुनमिंग शिखर सम्मेलन के बारे में
- संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता सम्मेलन पर कुनमिंग बैठक 11 अक्टूबर, 2021 को आरम्भ हुई और 24 अक्टूबर को समाप्त होगी ।
- यह मूल रूप से चीन के कुनमिंग में 15-28 अक्टूबर 2020 तक होने वाला था, लेकिन नोवेल कोरोनवायरस (COVID-19) महामारी के कारण कई बार स्थगित कर दिया गया था।
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR STATE CIVIL SERVICES