केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह ने 1 नवंबर 2021 को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पाकल दुल जलविद्युत परियोजना में मरुसुदर नदी के डायवर्जन (diversion of Marusudar River at Pakal Dul HE Project ) का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।
- पाकल दुल जलविद्युत परियोजना (1000 मेगावाट) का निर्माण चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स [पी] लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, जो एनएचपीसी लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) और जेकेएसपीडीसी (जम्मू-कश्मीर सरकार का उपक्रम) की एक संयुक्त उपक्रम कंपनी है।
- सीवीपीपीपीएल को जम्मू-कश्मीर में निर्माण के लिए 3094 मेगावाट की जलविद्युत परियोजनाएं सौंपी गई हैं। मरुसुदर नदी चिनाब नदी की एक प्रमुख सहायक नदी है। नदी के डायवर्जन से परियोजना के निर्माण कार्य में तेजी आएगी।
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM