केंद्र सरकार ने मई और जून 2021 के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त अनाज प्रदान करने की योजना को मंजूरी दी है।
- इस योजना के तहत मई और जून के महीने में गरीबों को 5 किलोग्राम मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।
- केंद्र सरकार का अनुमान है कि इस फैसले लगभग 80 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे।
- उल्लेखनीय है कि लाभार्थियों को मुफ्त अनाज प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने पिछले साल की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के समान 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
- इस योजना के तहत प्रतिमाह प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त अनाज 2 महीने के लिए लगभग 80 करोड़ लोगों को दिया जाएगा। भारत सरकार इस पहल पर 26,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी।