हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी ( Indian Ocean Naval Symposium: IONS) के प्रमुखों के 7वें संस्करण की मेजबानी फ्रांसीसी नौसेना द्वारा दिनांक 15 से 16 नवंबर 2021 तक पेरिस में की गयी।
- इस कॉन्क्लेव के लिए दो सदस्यीय भारतीय नौसेना के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वाइस एडमिरल आर हरि कुमार, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पश्चिमी नौसेना कमान ने किया ।
- प्रमुखों के सम्मेलन में आईओएनएस राष्ट्रों की नौसेनाओं के प्रमुख/समुद्री एजेंसियों के प्रमुख भाग लिया ।
- उल्लेखनीय है कि आईओएनएस संगोष्ठी का 7वां संस्करण ले-रीयूनियन में 28 जून से 01 जुलाई 21 तक कोविड प्रोटोकॉल के कारण हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया गया था। किन्तु संगोष्ठी के दौरान यह निर्णय लिया गया था कि इसी सम्मलेन को फिर से आयोजित की जाएगी ।
- आईओएनएस की परिकल्पना भारतीय नौसेना द्वारा 2008 में एक ऐसे फोरम के रूप में की गई थी जो क्षेत्रीय रूप से प्रासंगिक समुद्री मुद्दों पर चर्चा के लिए एक खुला और समावेशी मंच प्रदान करके हिंद महासागर क्षेत्र के तटवर्ती राज्यों की नौसेनाओं के बीच भविष्य की दृष्टि से समुद्री सहयोग को बढ़ाने का प्रयास करता है।
- IONS का उद्घाटन संस्करण फरवरी 2008 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था, जिसमें भारतीय नौसेना दो साल के लिए अध्यक्ष के रूप में थी। आईओएनएस चेयर फिलहाल फ्रांस के पास है।
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM