पूर्वोत्तर लोक चिकित्सा संस्थान के नाम में परिवर्तन

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्वोत्तर लोक चिकित्सा संस्थान (NIFM) के नामकरण और मैन्डेट को पूर्वोत्तर आयुर्वेद और लोक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (NEIAFMR: North Eastern Institute of Ayurveda & Folk Medicine Research) के रूप में बदलने को अपनी मंजूरी दे दी है।

  • समय की मांग को ध्यान में रखते हुए, पासीघाट, अरुणाचल प्रदेश में आयुर्वेद और लोक चिकित्सा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुसंधान प्रदान करने के लिए पूर्वोत्तर लोक चिकित्सा संस्थान (एनईआईएफएम) के नामकरण और मैन्डेट को पूर्वोत्तर आयुर्वेद और लोक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (एनईआईएएफएमआर) में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।
  • एनईआईएफएम, पासीघाट की स्थापना पारंपरिक लोक चिकित्सा और क्षेत्र की स्वास्थ्य परंपराओं के प्रणालीगत अनुसंधान, दस्तावेजीकरण और प्रमाणीकरण के लिए की गई थी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *