पेट्रोलियम क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी बीपी (BP) ने अपनी वैश्विक व्यापार सेवाओं (global business services: GBS) के संचालन के लिए पुणे में एक नया केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है। नए केंद्र में लगभग 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
केंद्र विश्व स्तर पर बीपी में डिजिटल इनोवेशन का समर्थन करेगा। केंद्र का संचालन जनवरी 2021 तक शुरू होने की उम्मीद है। केंद्र दुनिया भर में बीपी के उद्यमों को व्यावसायिक प्रसंस्करण (बिज़नस प्रोसेसिंग) और उन्नत विश्लेषण क्षमता प्रदान करेगा।
भारत स्थित नया केंद्र, तीसरे पक्ष की व्यावसायिक प्रक्रियाओं का परिचालन स्वामित्व अपनाएगा और बेहतर व्यावसायिक परिणामों के लिए एनालिटिक्स और डेटा विज्ञान क्षमताओं के साथ अपने काम को विस्तार देगा।
भारत एक डिजिटल प्रतिभा संपन्न देश है और इसके साथ एक बढ़ता हुआ बाजार भी है। नया केंद्र, बीपी को स्थानीय लोगों की डिजिटल प्रतिभा का उपयोग करने का अवसर देगा, जो बीपी के विकास और अत्याधुनिक डिजिटल समाधान के अनुप्रयोग में सहायता प्रदान करेगा।