पी वी सिंधू ने बी 25 अगस्त 2019 को डबल्यू एफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का महिला सिंगल्स खिताब जीत कर इतिहास रच दिया है।
स्विट्जरलैंड के बेसल में सिंधू ने एकतरफा फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराया।
इस प्रतियेागिता में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का यह पहला खिताब है।
इससे पहले उन्होंने दो बार रजत और इतनी ही बार कांस्य पदक जीता था।
पी वी सिंधू-नोजोमी ओकुहारा के बीच यह 16वां मैच था, जिसमें से सिंधू ने 9-7 की बढ़त बना ली है।
इस जीत से सिंधू ने ओकूहारा से 2017 में इसी टूर्नामेंट के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। स्कॉटलैंड में खेले गए फाइनल में सिंधु को ओकूहारा ने कड़े मुकाबले में 21-19, 20-22, 22-20 से पराजित किया था।