बाघ रेंज वाले 13 देशों में पीलीभीत टाईगर रिजर्व को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अंतर्राष्ट्रीय टीएक्स-2 अवार्ड (TX-2 Award) के खिताब से नवाजा गया है।
- यह पुरस्कार बाघों की संख्या में तेजी से बढ़े आंकड़ों के आधार पर दिया गया है।
- बाघ क्षेत्र वाले 13 देशों बांग्लादेश, नेपाल भूटान, भारत, रूस, इंडोनेशिया, लाओस, चीन, थाईलैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, वियतनाम और म्यांमार में मॉनीटरिंग के बाद यह तय हुआ है कि भारत में सबसे तेजी से बाघों की संख्या अगर कहीं बढ़ी है तो वह यूपी का पीलीभीत जिला है।
- महज 4 सालों के भीतर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 25 से बढ़कर 65 हो गई है।
- यहां के जंगल में वास करने वाले बाघों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए को चार जून 2014 में पीलीभीत टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था। तब बाघों की कुल संख्या 25 थी।
- टाइगर रिजर्व बनने के बाद जंगल में बाघों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की गाइड लाइन पर कार्य किया गया। इसके परिणामस्वरूप जब वर्ष 2018 में प्राधिकरण ने यहां बाघों की गणना कराई गई तो पता कि 4 साल में ही यहां बाघों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है।