बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया (BSI) के वैज्ञानिकों ने केरल और तमिलनाडु में पश्चिमी घाट के दक्षिणी छोर पर पौधों की तीन नई प्रजातियों की खोज की है। ये तीन प्रजातियां हैं: यूजेनिया स्पैरोकार्पा, गोनीओथालमस सेरिसस और मेमेकोलिन नर्वोसम। इन प्रजातियों की खोज बीएसआई वैज्ञानिक के.ए. सुजाना की अगुवाई में वैज्ञानिकों के एक दल ने की ।
यूजेनिया स्पैरोकार्पा (Eugenia sphaerocarpa): यह मायटेरेसी या रोज एप्पल परिवार से संबंधित है। यह केरल में मालाबार वन्यजीव अभयारण्य के कक्कयम क्षेत्र में 800 मीटर की ऊंचाई पर विकास कर रहा है। यूजेनिया प्रजाति के फलों को उनके स्वाद के लिए जाना जाता है।
गोनीओथैलामस सेरिसस (Goniothalamus sericeus): यह कस्टर्ड सेब के एनाओनेसी परिवार के अंतर्गत आता है। इस प्रजाति के पौधे 1400 मीटर की ऊंचाई पर तमिलनाडु के कन्याकुमारी वन्यजीव अभयारण्य में पाए गए हैं।
मेमेकोलीन नर्वोसम (Memecylon nervosum): यह मेलस्टोमैटेसी (स्थानीय भाषा में कायांबो या कासावु) परिवार से है। 700-900 मीटर की ऊंचाई पर कन्याकुमारी वन्यजीव अभयारण्य में नर्वोसम की एक छोटी आबादी पायी गयी है ।
Source: The Hindu
UPSC PRELIMS GS-1 TEST SERIES HINDI CLICK HERE
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS MULTIPLE CHOICE QUESTIONS HINDI