नैरोबी शिखर सम्मेलन: भारत की प्रतिबद्धता

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनसंख्या और विकास में भागीदारों के अंतर मंत्रालय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत, मातृ-मृत्यु समाप्त करने, परिवार नियोजन के लिए आवश्‍यकताओं को पूरा करने और लिंग आधारित हिंसा को कम करने की दिशा में नैरोबी शिखर सम्मेलन (Nairobi Summit: International Conference on Population and Development: ICPD) की अपनी प्रतिबद्धताओं पर अडिग है।

  • इन लक्ष्यों को प्राप्त करने की समयसीमा 2030 निर्धारित की गई है।
  • उन्होंने कहा कि भारत अपने महत्‍वपूर्ण आयुष्मान भारत कार्यक्रम के माध्यम से सबके लिए स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा सुनिश्चित करने के वास्‍ते प्रतिबद्ध है।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत भारत, प्रति वर्ष, प्रति परिवार सात हजार डॉलर की स्वास्थ्य देखभाल सुविधा प्रदान कर रहा है।
  • डॉ० हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार का लक्ष्य भारत के प्रत्येक नागरिक को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा के दायरे में लाना है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *