केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 28 अक्टूबर, 2021 को नेशनल फॉर्म्यूलरी ऑफ इंडिया (एनएफआई) के छठे संस्करण को जारी किया। देश में दवाओं के तर्कसंगत उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय फार्माकोपिया आयोग (आईपीसी) द्वारा एनएफआई प्रकाशित किया गया है।
- एनएफआई, 2021 सभी स्वास्थ्य पेशेवरों जैसे कि चिकित्सकों, फार्मासिस्टों, नर्सों, दंत चिकित्सकों आदि के लिये एक मार्गदर्शक दस्तावेज का काम करेगा। यह दैनिक नैदानिक कार्य प्रणालियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
- एनएफआई 2021 के छठे संस्करण को जानकारियों के लिये ‘सबसे अहम छूटे नहीं, जरूरत से ज्यादा नहीं ‘ सिद्धांत को अपनाते हुए परिशिष्टों, अध्यायों और ड्रग मोनोग्राफ को संशोधित करके तैयार किया गया है।