रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 27 अगस्त 2021 को आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट, पुणे का दौरा के दौरान आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के स्टेडियम का नाम “नीरज चोपड़ा स्टेडियम” रखा। इसके बाद उन्होंने सैनिकों को संबोधित किया और आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के उभरते खिलाड़ियों के साथ बातचीत की।
- रक्षा मंत्री के अनुसार पुणे में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में सूबेदार नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलंपिक में उनके अद्भुत प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया। अब एएसआई ने स्टेडियम के नाम को बदलकर उनके नाम पर कर दिया है।
- भारतीय सेना का “मिशन ओलंपिक” कार्यक्रम 2001 में ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में पदक जीतने वाले प्रदर्शन के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया था।
- भारतीय सेना का ध्यान 11 खेल स्पर्धाओं में होनहार खिलाड़ियों की पहचान करना और उन्हें प्रशिक्षित करने पर केन्द्रित है। भारतीय सेना का मिशन ओलंपिक आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के जरिए सेना की इस पहल की अगुवाई कर रहा है।
- आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट विश्व स्तर के खिलाड़ियों को लगातार जारी और व्यवस्थित प्रतिभा खोज, अत्याधुनिक प्रशिक्षण और मददगार इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ प्रशिक्षित करने की सोच रखता है। उभरते खिलाड़ियों के लिए आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट एक अनूठी सुविधा है।