द अर्थशॉट (Earthshot Prize) पुरस्कार, जिसे “इको ऑस्कर” कहा जा रहा है, ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और रॉयल फाउंडेशन द्वारा स्थापित एक पुरस्कार है।
- इसके तहत वर्ष 2030 तक हर साल सतत विकास लक्ष्य की पांच अलग-अलग श्रेणियों में 1 मिलियन पाउंड का पुरस्कार दिया जाएगा।
- पहली बार दिए गए ‘अर्थशॉट पुरस्कारों’ के मुख्य विजेताओं में एक भारतीय सामाजिक उद्यम ‘टकाचार’ भी शामिल है। इसे ‘क्लीन आवर एयर’ श्रेणी में बायो-कचरे को बिकने लायक ईंधन में बदलने के लिए यह पुरस्कार दिया गया। इस सामाजिक उद्यम के प्रमुख हैं दिल्ली के उद्यमी विद्युत मोहन।
- इस बार यह पुरस्कार कुल पांच अलग-अलग श्रेणियों में कोस्टा रिका, इटली, बहामास और भारत की परियोजनाओं को दिया गया।
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM