प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 28 दिसंबर, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन पर भारत की पहली बिना ड्राइवर के चलने वाली मेट्रो ट्रेन के परिचालन का उद्घाटन किया।
- नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में भी शुरुआत की गई। यह कार्ड पिछले साल अहमदाबाद में शुरू किया गया था।
- दिल्ली मेट्रो वर्तमान में 285 स्टेशनों के साथ लगभग 390 किलोमीटर के नेटवर्क का परिचालन करती है।
- बिना ड्राइवर वाली मेट्रो रेल की उपलब्धि से भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जहाँ इस प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
- ऐसी ब्रेकिंग प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें ब्रेक लगाने पर 50 प्रतिशत ऊर्जा वापस ग्रिड में चली जाती है।
- आज दिल्ली मेट्रो में 130 मेगावाट सौर ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर 600 मेगावाट कर दिया जाएगा।
- दिल्ली मेट्रो ने 24 दिसंबर, 2002 को शाहदरा और तीस हजारी स्टेशनों के बीच परिचालन शुरू किया था। उल्लेखनीय है कि विश्व का पहला चालक रहित रेलवे 1981 में कोबे, जापान में आरम्भ किया गया था।