केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 22 जून 2020 कोदे श के सबसे बड़े और पहले वर्चुअल स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता एक्सपो -2020 (1st Virtual Healthcare & Hygiene EXPO 2020) का उद्घाटन किया।
इस एक्सपो का आयोजन फिक्की द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए माहौल तैयार किया जा रहा है। इससे औषधि, स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
देश में कोविड-19 महामारी से लड़ाई में स्वास्थ्य तथा स्वच्छता, चिकित्सा, वस्त्र तथा उपकरण और आयुष के क्षेत्रों को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।
यह भारत की पहली सबसे बड़ी वर्चुअल प्रदर्शनी है, जो एक नई शुरुआत है। यह नया आदर्श है, जिसमें वर्चुअल रूप में कारोबार होगा, क्योंकि डिजिटल इंडिया अब आगे की दिशा में बढ़ रहा है।